hii

0

Sun Raha Hai Na Tu
Sun Raha Hai Na Tu

Sun Raha Hai Na Tu lyrics in Hindi from movie Aashiqui 2 sung by Ankit Tiwari. The song is written by Sandeep Nath and music composed by Ankit Tiwari. Starring Aditya Roy Kapoor & Shraddha Kapoor in lead roles.

 

Sun Raha Hai Na Tu Song Details

 

Sun Raha Hai Na Tu Song Details

Song

Sun Raha Hai Na Tu

Movie

Aashiqui 2 (2013)

Singer

Ankit Tiwari

Lyrics

Sandeep Nath

Music

Ankit Tiwari

Starring

Aditya Roy Kapoor, Shraddha Kapoor

Label

T-Series

 

Sun Raha Hai Na Tu lyrics in Hindi

अपने करम की कर अदाएं..

यारा.. यारा.. यारा..

 

मुझको इरादे दे, कसमें दे, वादे दे

मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे

दिल को ठिकाने दे, नए बहाने दे

ख़्वाबों की बारिशों को

मौसम के पैमाने दे

अपने करम की कर अदाएं

कर दे इधर भी तू निगाहें

 

सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं

सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं

सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं

सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं

 

मंजिलें रुसवा हैं, खोया है रास्ता

आये ले जाए, इतनी सी इल्तेजा

ये मेरी ज़मानत है

तू मेरी अमानत है हाँ..

 

अपने करम की कर अदाएं

कर दे इधर भी तू निगाहें

 

सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं

सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं

 

वक़्त भी ठहरा है, कैसे क्यूँ ये हुआ

काश तू ऐसे आये, जैसे कोई दुआ

तू रूह की राहत है

तू मेरी इबादत है..

 

अपने करम की कर अदाएं

कर दे इधर भी तू निगाहें

 

सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं

सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं..

सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं

सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं..

यारा..

Tags

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !